गणेशराम नगर कन्या महाविद्यालय में सजी हरियाली की अलख

रिपोर्ट 🔹मुहम्मद इस्माइल

आगरा। श्रावण मास के पावन अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति, आगरा विभाग ने 15 जुलाई 2025 को गणेशराम नगर कन्या महाविद्यालय, बलकेश्वर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में समिति की बहनों और छात्राओं ने मिलकर नीम, अमरूद, तुलसी, शीशम, पीपल, करौंदा, सहजन सहित कई औषधीय एवं पर्यावरण के लिए उपयोगी पौधे रोपे।

वातावरण शुद्धि का संकल्प

आगरा विभाग की कार्यवाहिका श्रुति सिंघल ने बताया कि समिति हर वर्ष श्रावण मास में वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती रही है। उन्होंने कहा –
“आज लगाए गए ये पौधे न सिर्फ वातावरण को शुद्ध करेंगे, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ जीवन का आधार बनेंगे। हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम और एक शहीदों के नाम अवश्य लगाना चाहिए।”

औषधीय पौधों की जानकारी भी दी

श्रुति सिंघल ने छात्राओं को पौधों की प्रजातियों, औषधीय गुणों और उनकी देखरेख की महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि –
“पर्यावरण का संरक्षण हम सभी का नैतिक दायित्व है। सहयोग और संकल्प के साथ हर क्षेत्र में पौधे लगाने चाहिए।”

विशिष्ट सहभागिता

कार्यक्रम में समिति की प्रांत सेवा प्रमुख दुर्गेश शर्मा ने कहा –
“पृथ्वी पर जीवन का आधार वृक्ष ही हैं। जितने ज्यादा पेड़ लगाएंगे, हवा उतनी ही शुद्ध होगी।”

इस मौके पर पूर्वी महानगर कार्यवाहिका मीना गुप्ता, रीना जैन, अरुणा गुप्ता, साधना राठौर, निर्मला जी, विनीति जी, रीता धाकरे और भावना वरदान शर्मा सहित अनेक सेविकाओं ने पौधरोपण किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या चारु पटेल और संगीता अग्रवाल ने कार्यक्रम में विशेष योगदान दिया। वहीं आगरा नगर निगम पर्यावरण विभाग से राकेश शुक्ला का भी सक्रिय सहयोग रहा।


error: Content is protected !!
Exit mobile version