फतेहपुर सीकरी/आगरा: मुंबई के परिवार को फतेहपुर सीकरी घूमने आना पड़ा महंगा गाइड द्वारा स्मारक का 50 वाला टिकट ₹300 में जबरन थमाया विश्व धरोहर स्मारक फतेहपुर सीकरी में अवैध टूरिस्ट गाइडों की मनमानी का एक मामला सामने आया है। महाराष्ट्र से आई महिला सैलानी रुचिका गाड़ेकर ने एक टूरिस्ट गाइड पर ठगी का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार गाइड ने धार्मिक चादर चढ़ाने के नाम पर 5100 रुपये और स्मारकों के टिकट के लिए 300 रुपये प्रति व्यक्ति वसूले, जबकि वास्तविक और निर्धारित शुल्क मात्र 50 रुपये बताया जाता है।

महिला सैलानी द्वारा शिकायत किए जाने पर पर्यटन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गाइड से 5100 रुपये वापस दिलाए। मामले की पुष्टि करते हुए पर्यटन पुलिस में तैनात प्रमोद कुमार ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि संबंधित गाइड के खिलाफ टूरिज्म विभाग को शिकायत भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई विभागीय स्तर पर की जाएगी।

पर्यटन पुलिस का कहना है कि फतेहपुर सीकरी जैसे अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल पर सैलानियों से ठगी करने वाले गाइडों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत गाइडों की सेवाएं लें और किसी भी प्रकार की अवैध वसूली या धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत पर्यटन पुलिस से संपर्क करें।

इस घटना के बाद एक बार फिर गाइडों पर नियंत्रण और सख्त निगरानी की आवश्यकता महसूस की जा रही है, ताकि देश-विदेश से आने वाले सैलानियों की छवि और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जा सकें।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version