फतेहपुर सीकरी/आगरा। आगामी 25 दिसंबर महाराजा सूरजमल जी के 262 वें बलिदान दिवस को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय जाट महासभा के पदाधिकारीयों ने गांवों में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के अनुरोध किया

अखिल भारतीय जाट महासभा के जिलाअध्यक्ष कप्तान सिंह चाहर ने बताया कि अजेय रियासत भरतपुर के महाराज सूरजमल जी का 262 वां बलिदान दिवस आरके फार्म हाउस न्यू ओम गार्डन कॉलोनी ग्वालियर रोड इटौरा पर होगा ।तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए महासभा के पदाधिकारी और सहयोगियों ने आरके फार्म हाउस पर बैठक हुई।

तत्पश्चात सोमवार आज सीकरी के गांव दुलारा, गुजरपूरा, मई बुजुर्ग, सिकरौदा खेड़ा जाट, डाबर,नगला सराय ,सामरा ,सहनपुर आदि गांव में जनसंपर्क किया गया।

इस दौरान प्रमुख रूप से युवा जाट महासभा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी,महानगर महामंत्री भारत सिंह कुंतल, जिला उपाध्यक्ष प्रमेंद्र फौजदार, जिला उपाध्यक्ष निपुण चौधरी, शिशु चौधरी, हृदय चौधरी ,आदित्य फौजदार, अजीत चौधरी दाउदपुर, डॉ आकाश , होला पहलवान, प्रदीप फौजदार, उदय चौधरी, ग़ुबाब सिंह आदि।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version