आगरा। बुधवार दिनांक 24 सितंबर 2025 को उच्च प्राथमिक विद्यालय गामरी कंपोजिट में मीना मंच के माध्यम से मेला का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिमाएं दिखाई तथा खेलकूद का भी आयोजन किया गया।

बच्चों ने लर्निंग बाय डूइंग पर्यावरण संबंधी एवं पानी बचाने तथा विज्ञान के विभिन्न मॉडल बनाएं। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री धर्मेंद्र गौतम डायट प्रवक्ता एवं ब्लॉक अकोला के डाइट मैटर श्री संजीव कुमार ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती अंजू रावत,प्रधान अध्यापक जितेंद्र सिंह सोलंकी,श्रीमती सुनीता कुमारी, हेमलता,अमित कुमार, श्रीमती सीमा सिंह सहायक अध्यापक एवं प्रभात कुमार, दिलीप कुमार अनुदेशक,श्रीमती ज्ञान लता शिक्षामित्र सहित स्कूल के समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version