कागारौल/आगरा। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कागारौल- प्रथम में बालिका शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए बालिकाओं में आत्मविश्वास विकसित करने के उद्देश्य से विद्यालय की छात्रा इरमशाह को एक दिन की प्रधानाध्यापिका बनाया गया।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बनने के उपरांत इरमशाह ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, स्वच्छता व मध्यान्ह भोजन व्यवस्था को मॉनिटर किया तथा बच्चों को विद्यालय की ड्रेस में नियमित उपस्थित रहकर अध्ययन कार्य/गृहकार्य करने, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में योगदान देने की अपील की।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा पोस्टर मेकिंग कार्य, नारे लिखने आदि क्रियाकलापों के साथ साथ बाल-संगोष्ठी के माध्यम से अपने अपने विचार व्यक्त किए। मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित करने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्य पाल सिंह, इंद्र प्रकाश, सीमा रानी सहित समस्त अध्यापकों का योगदान सराहनीय रहा।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version