आगरा। ताजनगरी आगरा के अकोला सबस्टेशन के ग्राम अकोला में आज मंगलवार को उपखंड अधिकारी हिमांशु गुप्ता , अवर अभियंता वेद प्रकाश भारती और विजिलेंस टीम ने विद्युत चोरी रोकने को अभियान चलाया।
जिसमें 11 नग चोरी पकड़ी गई, जिसमें नाम जगदीश , जितेंद्र, जालिम सिंह, शिवदत्त सिंह , पूरन सिंह , श्याम सुंदर, जगदीश पुत्र भगवान सिंह, लक्ष्मण सिंह, महावीर सिंह, बेताल सिंह है और आगे प्रतिदिन अभियान चलाया जाएगा और विद्युत चोरों के खिलाफ सख्ती की जाएगी अतः लोगों से अपील की कृपया अपना बिल समय से जमा करे और चोरी करने से बचें।
  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल
Exit mobile version