आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जिला आगरा इकाई 16 सितम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित करेगी। जिला अध्यक्ष व महामंत्री ने बताया कि ज्ञापन सौंपते समय जिला कार्यकारिणी, तहसील समितियों के सभी पदाधिकारी तथा प्रांतीय व मंडलीय स्तर के पदाधिकारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे।

प्रदेश नेतृत्व द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार ज्ञापन का प्रारूप जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। इसके साथ ही यदि आगरा जिले से संबंधित स्थानीय समस्याएं होंगी तो उनका अलग से ज्ञापन भी तैयार कर प्रेषित किया जाएगा। ग्रामीण पत्रकारों के लिए लखनऊ में कार्यालय भवन का आवंटन, आयुष्मान भारत योजना का लाभ, बीमा व पेंशन सुविधा, प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जांच, तहसील स्तर पर प्रशासनिक बैठकों में ग्रामीण पत्रकारों की अनिवार्य भागीदारी, प्राकृतिक आपदा अथवा दुर्घटना में मृत पत्रकार परिवार को आर्थिक सहायता तथा फर्जी पत्रकारों पर कठोर कार्रवाई जैसी मांगें इसमें प्रमुख हैं। जिला इकाई ने सभी पदाधिकारियों से अपील की है कि 16 सितम्बर को निर्धारित समय पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाएं।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल
Exit mobile version