मथुरा। डेंपियर नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत ही गरिमामयी एवं राष्ट्रभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भुवन भूषण कमल (सदस्य, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग) द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ।



रंगमंचीय कार्यक्रमों का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल अग्रवाल (प्रांतीय अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद) द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिकरवार ने कराया। विद्यालय व्यवस्थापक सुनील अग्रवाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।



कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, भाषण एवं विविध रंगारंग प्रस्तुतियां देकर वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। “वंदे मातरम्” और “जय जवान जय किसान” की प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को तालियां बजाने पर विवश कर दिया। देशभक्ति के नारों से परिसर गूंज उठा।



विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। यह दिन उन असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को स्मरण करने का अवसर है, जिनके कारण हमें यह गौरवशाली दिवस प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम का समापन “वंदे मातरम्” राष्ट्रगीत के साथ हुआ। संचालन शिशु भारती प्रमुख भैया-बहनों ने किया। विद्यालय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खंडेलवाल ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डॉ. दीपा अग्रवाल, डॉ. प्रकाश चंद, बलदेव प्रसाद अग्रवाल, अनुराग बंसल, कीर्ति मोहन, सुरेंद्र गोला, सुभाष चंद्र, एल. आर. सिंह तथा बी. डी. गुप्ता सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता – राहुल गौड़,मथुरा

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version