मथुरा। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में श्रद्धा, उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ध्वजारोहण के उपरांत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण कर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने जनपदवासियों, मीडिया बंधुओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से कार्य करना चाहिए तथा स्वतंत्रता सेनानियों एवं अमर वीर शहीदों के बलिदान को सदैव स्मरण में रखना चाहिए।जिलाधिकारी ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश में दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान लागू हुआ, जो न केवल मौलिक अधिकारों बल्कि मौलिक कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने कहा कि जब जनपद का विकास होगा, तभी प्रदेश और देश का विकास संभव होगा, इसके लिए प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा।उन्होंने यह भी कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना ही सच्ची स्वतंत्रता है। इसके लिए सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी एवं विकासपरक योजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है।कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. पंकज कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर दीपिका मेहर, ऊषा सिंह, आदेश कुमार, चंद्र भूषण, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार सुचारी सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।