आगरा। आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन एवं नगर निगम द्वारा आगरा ताज हाफ मैराथन के प्रचार हेतु गणतंत्र दिवस के अवसर पर तृतीय प्रोमो रन का आयोजन किया गया। संजय प्लेस स्थित नगर निगम पार्क से शुरू की गई तीन किलोमीटर की इस प्रोमो रन में पारंपरिक भारतीय परिधान पहनकर दौड़ते ढाई सौ से अधिक हर आयु वर्ग के धावकों ने सामाजिक एकता और देश भक्ति के साथ भारतीय संस्कृतिक विरासत का अनुपम संदेश दिया।

मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने ध्वजारोहण करने के बाद धावकों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने स्वास्थ्य व फिटनेस के साथ भारतीयता को बढ़ावा देने वाली इस पहल की सराहना की।

अपर नगर आयुक्त ललित कुमार व सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने फ्लैग दिखाकर प्रोमो रन का शुभारंभ किया। इस दौरान आगरा स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. विकास मित्तल, ऑर्गेनाइजिंग कमेटी के अध्यक्ष संदीप ढल, आयोजन सचिव डॉ. संजय गुप्ता, कार्यक्रम समन्वयक गोपाल शर्मा, आवेग मित्तल, भरत सारस्वत, महेश सारस्वत, जय यादव, डॉ. रचना अग्रवाल, डॉ. वर्षा गुप्ता, सर्वेश, तुषार, गोपाल अग्रवाल और अशोक कुशवाह उपस्थित रहे।

डॉ. विकास मित्तल और डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि आठ फरवरी को एकलव्य स्टेडियम से आगरा ताज हाफ मैराथन रेस का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक धावक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं । शुरू में धावकों के वार्म अप सेशन और कार्यक्रम का संचालन दीपक नेगी और आरती महरोत्रा ने किया।

  • रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version