आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर पाराशर जी की नातिन तथा ग्रापए जिलामहामंत्री श्री श्रीकांत पाराशर जी की भतीजी,
आठ वर्षीय यशिका पाराशर के ऑपरेशन के दौरान हुए आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक, स्तब्ध कर देने वाला और हृदय को विदीर्ण करने वाला है।

एक मासूम बालिका का इस प्रकार असमय हमसे विदा हो जाना न केवल पाराशर परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। यशिका की निष्कलुष मुस्कान और अल्प आयु में छिन गया जीवन, सभी को गहरे शोक और मौन पीड़ा में डुबो देता है।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इस असहनीय दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करता है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत बालिका की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा परिजनों को इस असह्य वेदना को सहन करने की शक्ति और धैर्य प्रदान करें।

इस दुःख की घड़ी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के साथ जिला नजर प्रिंट एवं सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क पूरी संवेदना और आत्मीयता के साथ पाराशर परिवार के साथ खड़ा हैं।

ॐ शांति:! शांति:!! शांति:!!!   

          🌹🙏🌹

error: Content is protected !!
Exit mobile version