फतेहपुर सीकरी/आगरा: मंगलवार को करीब 6 बजे भरतपुर से ऑटो में मजदूरी कर लौट रहे मजदूरों का ऑटो फतेहपुर सीकरी की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल से तेहरा मोरी वांध के समीप जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें ऑटो में बैठे चार मजदूरों को गंभीर चोटें आई तो वही मोटरसाइकिल सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

एक्सीडेंट की आवाज आते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए तुरंत तत्काल जिसकी सूचना सीकरी थाना पुलिस को दी एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त होते ही सीकरी थाना पुलिस द्वारा तत्काल प्रभाव से पहुंचकर वहां घायल राम भजन पुत्र बलदेव निवासी दुलारा गुड्डू पुत्र भूरे खां निवासी नगर बट्टू पुत्र गीता राम निवासी गुर्जरपुरा वासुदेव पुत्र भगवान सिंह निवासी सोनोटी को हाईवे से टीम एम्बुलेंस की मदद से सीकरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से मोटरसाइकिल गंभीर रूप से घायल देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version