महावन। आज दिनांक 18 अगस्त 2025 को महावन तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने सहभागिता की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कंचन गुप्ता, क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार राय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। तहसील दिवस में कुल 27 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 6 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संदर्भित किया गया। अधिकारियों ने क्षेत्र में प्रचलित विवादों की पहचान कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version