फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद संपूर्ण समाधान दिवस में उस समय एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई , जब एक युवक अपने हाथ में पानी की बोतल लेकर आया । उसने एसडीएम से शिकायत की की इस बोतल में मरी हुई मक्खी है।
सील पैक बोतल के अंदर मक्खी देख एसडीएम भी अवाक रह गई । एसडीएम स्वाति शर्मा से योग ने कहा कि इन दोनों बरसात का मौसम चल रहा है ऐसी स्थिति में गंदे पानी के सेवन से अनेक बीमारियां फैल सकती हैं।
ऐसी सील बंद बोतलों की जांच की जानी चाहिए तथा ऐसी बोतल की बिक्री रोक जाए इस पर एसडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
______________
रिपोर्ट 🔹सुशील गुप्ता