आगरा। ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र स्थित अंजनी विहार, बजरंग नगर टेढ़ी बगिया में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के गायब होने का मामला गंभीर रूप लेता जा रहा है। छात्रा करीब एक महीने से लापता है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग न लगने से परिवार और स्थानीय लोग बेहद आक्रोश में हैं।
परिजनों का आरोप है कि बेटी घर से किसी बात पर नाराज होकर निकली थी, लेकिन पुलिस की ढीली कार्यवाही, अनदेखी और लापरवाही के कारण अब तक उसकी तलाश में कोई ठोस प्रगति नहीं हो सकी है।
मां-बाप का बुरा हाल, पुलिस पर निशाना लापता छात्रा की मां-बाप की हालत रो-रोकर खराब हो चुकी है। पिता का कहना है अगर मेरी बेटी के साथ कोई अनहोनी हो गई, तो इसकी जिम्मेदार लापरवाह पुलिस होगी। परिजन लगातार इस बात पर सवाल उठा रहे हैं कि नारी सुरक्षा और नारी सम्मान के बड़े-बड़े दावों के बीच हमारी बेटी कहां है? एक महीने से पुलिस हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी है?
योगी सरकार से भावुक अपील
बेटी का पता न चल पाने से परेशान पिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा है कि योगी जी, मेरी बेटी मुझे वापस करा दीजिए, पुलिस से कोई उम्मीद नहीं बची है। परिवार का कहना है कि अगर समय रहते पुलिस सक्रियता दिखाती, तो उनकी बेटी को खोजा जा सकता था। स्थानीय लोगों का भी आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद न तो प्रभावी तलाश अभियान चलाया गया और न ही संभावित जगहों पर छानबीन तेज की गई।
परिजनों का कहना है कि मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज, दोस्त-रिश्तेदारों से पूछताछ, इन सभी प्रक्रियाओं में पुलिस बेहद धीमी गति से काम कर रही है, जिससे केस ठंडे बस्ते में जाता नजर आ रहा है।
फिलहाल परिवार बेटी की सुरक्षित वापसी के लिए जनता और प्रशासन दोनों से मदद की अपील कर रहा है।

