आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र अंतर्गत बोदला चौकी के पास शनिवार सुबह मोती हॉस्पिटल के पीछे नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीर ने नाले में तैरती लाश देख इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी, जिसके बाद मौके पर भीड़ जुटने लगी।

सूचना पर जगदीशपुरा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकलवाया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 35–45 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है, लेकिन शरीर अत्यधिक सड़ जाने के कारण पहचान संभव नहीं हो पाई है।

तलाशी में मृतक की जेब से एक मोबाइल फोन, चाबियों का गुच्छा, बेटनोवेट ट्यूब और तंबाकू बरामद हुई है। पुलिस आसपास के इलाके की सभी गलियों और रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि मृतक की पहचान और उसकी अंतिम गतिविधियों का पता लगाया जा सके।

कलवारी निवासी रोहित ने बताया कि वह सुबह करीब 10 बजे टहल रहा था, तभी नाले में एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। उसने तुरंत आसपास के लोगों को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के मुताबिक शव कम से कम तीन से चार दिन पुराना है और पूरी तरह सड़ चुका था। स्थिति यह थी कि उठाने पर शरीर की खाल निकल रही थी और तेज बदबू आ रही थी। प्राथमिक जांच में किसी बड़े चोट के निशान का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पहचान और मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। साथ ही आस-पास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाली जा रही है।

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version