शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पत्नी के अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों पर तेजाब डाल दिया। तेजाब पड़ते ही तीनों लोग दर्द से चीखने लगी। जितने में कोई कुछ समझ पाता पति दीवार फांद कर फरार हो गया। आनन फानन में बुरी तरह झुलसी मां और बेटी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर देवेन्द्र कुमार ने रविवार को बताया कि थाना निगोही क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी रामगुनी अपनी दो बेटियों व एक बेटे के साथ टिकरी गांव में किराए के मकान में रहती है। जबकि इनका पति हरदोई जिले के थाना शाहाबाद में रहता है।

शुक्रवार देर रात जब पत्नी अपनी बेटियों के साथ घर में सो रही थी तभी उसका पति दीवार फांद कर घर में आ गया और सो रही पत्नी के साथ ही बेटियों पर तेजाब डाल दिया। बेटे आशू ने पुलिस को जानकारी मिली कि रामगुनी का पति शराब पीने का आदी है और उसने शराब के चलते शाहाबाद क्षेत्र में अपनी खेती भी बेच दी थी। इसके बाद रामगुनी अपने बच्चों को लेकर यहां टिकरी गांव में रहने लगी।

पति यहां भी आ जाता था। उसे शक था कि उसकी पत्नी कई लोगो से अवैध संबंध है। एसीपी ने बताया कि शनिवार शाम को बेटे आशु ने अपने पिता रामगोपाल और मामा गुड्डू के खिलाफ तेजाब डाले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है आरोपी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version