शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्थित जलालाबाद शहर का नाम अब बदल गया है। इसे अब परशुरामपुरी के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर नाम परिवर्तन के लिए NOC (अनापत्ति प्रमाण पत्र) प्रदान किया है।

बता दें कि जलालाबाद को भगवान परशुराम की जन्मस्थली माना जाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को नाम परिवर्तन का प्रस्ताव भेजा था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।

यह बदलाव स्थानीय संस्कृति और धार्मिक महत्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

___________

Exit mobile version