फिरोजाबाद: जिले के थाना शिकोहाबाद से 5 मई को पॉक्सो और एससीएसटी एक्ट में जेल भेजे गए बंदी को जिला कारागार से बुधवार को पेशी के लिए जनपद न्यायालय लाया गया था। पेशी से पूर्व न्यायालय परिसर स्थित हवालात में उसे रखा गया था। पुलिसकर्मियों को धक्का देकर वह फरार हो गया।

कन्नौज के ढकोर निवासी अफरोज को शिकोहाबाद पुलिस ने 5 मई को पॉक्सो व एससीएसटी एक्ट में जेल भेजा था। बुधवार को जिला कारागार से तीन गाड़ियों से बंदी न्यायालय में पेशी के लिए भेजे गए थे। जिनमें से एक गाड़ी में अफरोज भी शामिल था। सभी को न्यायालय परिसर स्थित हवालात में बंद कर दिया गया।

बारी-बारी से पेशी पूरी हो जाने के बाद उसे दोबारा न्यायालय परिसर की हवालात में बंद किया जा रहा था। तभी वह पुलिसकर्मियों को धक्का देकर मौके से फरार हो गया। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। अधिकारियों ने जानकारी करने के बाद मामले में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की भी बात कही है।

बॉर्डर पर लगाई गईं पुलिस टीमें

बंदी अफरोज के भागने की जानकारी होने के बाद एसएसपी सौरभ दीक्षित ने उसकी गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित कर दी हैं। रिश्तेदारियों में भी उसकी तलाश कराई जा रही है। इसके अलावा उसके मददगारों की तलाश के लिए हवालात के आसपास लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। साथ ही जिले के बॉर्डर पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।

एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि न्यायालय परिसर स्थित हवालात से एक बंदी के भागने की सूचना पर पांच पुलिस टीमों को उसकी गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। हवालात के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द उसकी पुन: गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version