फतेहाबाद /आगरा । फतेहाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम साकुरी कला में बीती मंगलवार रात हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मदद से गोवंशों से भरा एक ट्रक पकड़ लिया। वही जंगल में खड़े 40 गोवंशी को भी अपने कब्जे में ले लिया। वही गो तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए। सभी गोवंशों को गौशाला भेजा गया। वहीं पुलिस ने भागे हुए गो तस्करो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद क्षेत्र के ग्राम सांकुरी कला में बीती मंगलवार रात भाजपा नेता सुशील शर्मा एवं बजरंग दल के जिला संयोजक डोंगर सिंह चौहान को जंगलों में गो तस्करो द्वारा ट्रक में गोवंश लाद कर ले जाने की सूचना मिली । इसके बाद बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता जंगल में पहुंचे तथा उन्होंने गौ तस्करों की घेराबंदी की। सूचना फतेहाबाद पुलिस को भी दी। मौके से एक ट्रक में लदे 35 गोवंश मिले। इस दौरान गांव के जंगल में 40 गोवंश बंधे हुए मिले जिन्हें अभी मुक्त कर दिया गया। वहीं गो तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए।
पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक के सीसे भी फोड़ दिए । पुलिस ने सभी गोवंशों को गौशाला भेज दिया वहीं अज्ञात को तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है इस दौरान पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।