मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व मंडल संरक्षा अधिकारी श्री हरेंद्र कुमार, नागरिक सुरक्षा संगठन के इंचार्ज श्री जी एस शर्मा के नेतृत्व में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। देश में बढ़ते आतंकी खतरों को देखते हुए यह अभ्यास किया गया।इस दौरान काल्पनिक घायलों को बचाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था।देश में जंग के हालात एवं नागरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आगरा मंडल में जिसमें लगभग 50 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।मॉक ड्रिल के माध्यम बताया गया कि एयर अटैक के दौरान एयर रेड सिगनल के दौरान सायरन बजने पर कैसे बचा जा सकता है एवं अटैक से घायल लोगों को आपात स्थिति में कैसे मदद पहुंचायी जा सकती है। एयर रेड सायरन बजने पर जानमाल की सुरक्षा कैसे की जाये, जिसके तहत लोगों की कैसे मदद की जाये एवं उन्हें सुरक्षित स्थान पर कैसे पहुंचाया जाये, इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य था कि रेल कर्मियों को हर स्थिति में अपने प्रतिष्ठान को सुरक्षित रखना एवं कर्मियों द्वारा उत्पादन को निरन्तर बनाये रखना, कर्मियों के मनोबल को बनाये रखना, साथ ही आपात स्थिति में हमेशा तैयार रहना।
