आगरा। पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा बचत की दिशा में कदम बढ़ाते हुए दयालबाग स्थित ‘एक पहल पाठशाला’ ने एक और उदाहरण पेश किया है। विद्यालय परिसर में 10 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है, जो एलआईसी गोल्डन जुबली फाउंडेशन के सहयोग से लगाया गया है। अब विद्यालय की सभी कक्षाएँ सूरज की रोशनी से उत्पन्न ऊर्जा से प्रकाशित होंगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ मुख्य अतिथि पी.एस. नेगी, विवेक त्यागी, राजेश गंभीर, मयंक श्रीवास्तव, मोहित शर्मा और गौरव द्वारा किया गया। इस अवसर पर बच्चों और प्रौढ़ विद्यार्थियों ने ऊर्जा संरक्षण पर अपने विचार साझा किए।
मुख्य अतिथि पी.एस. नेगी ने कहा कि सौर ऊर्जा अपनाना विद्यालय के लिए अपने कार्बन उत्सर्जन को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह शिक्षा और प्रौद्योगिकी के मेल का सशक्त उदाहरण है, जो बच्चों को पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा केवल बिजली बचाने का माध्यम नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ भविष्य सुनिश्चित करने की पहल है।
संस्था की अध्यक्ष डॉ. ईभा गर्ग ने बताया कि इस संयंत्र से विद्यालय की बिजली पर निर्भरता घटेगी और वित्तीय बोझ कम होगा, जिससे संस्था आत्मनिर्भर बनेगी। उन्होंने कहा कि अब बिजली जाने पर भी बच्चों और प्रौढ़ विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी।
कार्यक्रम में मनीष राय, अंकित खंडेलवाल, नवीन कुमार, अश्लेष मित्तल, सुरभि कुमारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।






