🔹रिपोर्ट – सुनील गुप्ता

एटा। जैथरा थाना क्षेत्र के एक गाँव में चचेरे भाई ने बहिन से की छेड़छाड़, जब पीड़िता ने विरोध किया तो मारा पीटा, जाते जाते जेबर भी ले गया,

पीड़िता के भाई ने थाना पर तहरीर देकर बताया कि 26 मई को वह परिवार सहित एक समारोह में गया था, घर पर बृद्ध दादी व बहिन थी, तभी मौका पाकर आरोपी  महाराज पुत्र मुलतियाज रात दस बजे घर में घुस आया, और बहिन के साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ की, जब बहिन ने विरोध किया तो बहिन को मारा पीटा, घर में रखे जेबर लेकर भाग निकला,

घटना की जानकारी मुझे घर लौटने पर हुई, पुलिस  घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जाँच करते हुए आरोपी को दबोचने का प्रयास कर रही है,

___________

error: Content is protected !!
Exit mobile version