🔹रिपोर्ट- सुशील गुप्ता

फतेहाबाद/आगरा । फतेहाबाद के सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में चल रही भागवत कथा में साध्वी अर्चना द्विवेदी ने उद्धव गोपी संवाद का भावपूर्ण वर्णन किया जिसे सुन भक्तगण भावविभोर हो गए।

श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा को सुखदेव जी ने राजा परीक्षित को श्रवण कराते हुए उद्धव गोपियों के संवाद के बारे में ज्ञान और भक्ति के बारे में वर्णन किया उद्धव जी परम ज्ञानी थे परंतु श्रीधाम वृंदावन की गोपियों परम संत थी भगवान श्री कृष्ण से अनन्य प्रेम करती थी गोपियों  की प्रेम  नगरी श्री धाम वृंदावन में जाकर उद्धव भक्ति में डूब गए योग का उपदेश गोपियों ने नहीं सुना.

भगवान श्री कृष्ण की भक्ति को ही सर्वोपरि रखा और उद्धव को भी प्रेम की सरिता में डूबा दिया गोपियों की बात नहीं कृष्ण परमात्मा है जीवात्मा और परमात्मा का मिलना ही परम आनंद की अनुभूति है। अर्चना द्विवेदी द्वारा भागवत कथा सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में हो रही है।इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

___________

Exit mobile version