🔹रिपोर्ट – सुनील गुप्ता

सकीट/एटा। गलती से फोन कॉल लगने में क्षेत्र के ग्राम रजपुरा में हुई मारपीट माँ बेटी हुई घायल की थाना सकीट में कराई रिपोर्ट दर्ज
   

क्षेत्र के ग्राम रजपुरा निवासी सरोज देवी पत्नी अम्बरीष कुमार ने थाना सकीट पर रिपोर्ट लिखवाई है। जिसमे कहा गया है कि 28 मई को मेंरी पुत्री रिशू ने गांव के ही नीटू के रिश्तेदार के फोन पर फोन कर दिया था इसी बात को लेकर गांव के ही हरिवीर व उनके परिवारियों द्वारा मेरी व मेरी पुत्री को गाली गलौज करते हुए मारपीट की है। जिसमे मां बेटी घायल हो गई।चीख पुकार सुन गांव के लोग आते देख सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
   

वही थाना प्रभारी चमन कुमार गोस्वामी ने बताया कि 28 मई को  ग्राम रजपुरा में मारपीट होने का मामला सामने आया है। जिसमे मां बेटी को चोटे आई है। पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज की गई है।पुलिस मामला की जांच की जा रही है

_____________

error: Content is protected !!
Exit mobile version