आगरा: थाना शमशाबाद क्षेत्र के एक गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक का शव गांव से दूर खेतों में मिला है। घटनास्थल पर शराब के खाली पाउच और गिलास बरामद हुए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी का गांव के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शराब पार्टी के दौरान हत्या की गई। आरोपियों ने शव को खेतों में छिपाने का प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव महरमपुर का रहने वाला 35 वर्षीय भीमसेन पुत्र अमर सिंह शमशाबाद के एक आटा मिल में मजदूरी का काम करता था।

सोमवार को देर शाम को मजदूरी करके अपने घर लौटा परिजनों के मुताबिक गांव के ही रहने वाले दीपू नाम के युवक से उसका झगड़ा हो गया था। मंगलवार सुबह गांव से दूर दीपू के ही खेत में बने घर के सामने भीमसेन का शव खून से लथपथ मिला, शव के पास शराब के पाउच और अंदर बने घर में भी कई शराब के पाउच और गिलास खाने का सामान मिला है। इससे प्रतीत होता है कि घटनाक्रम से पहले शराब पार्टी हुई है। युवक की हत्या के शव को पास ही के खेत में फावड़े से गड्ढा खोदकर दबाने का प्रयास किया गया मौके से पुलिस को दो फावड़े भी मिले हैं।

ग्रामीणों के मुताबिक मृतक की पत्नी बबीता का दीपू से कई सालों से प्रेम प्रसंग है, जिसके चलते प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की आशंका है। बबीता की शादी भीमसेन से 14 साल पहले हुई थी, जिसके तीन बच्चे हैं। पुलिस मृतक की पत्नी से पूछताछ कर रही है। एसीपी शमशाबाद गिरीश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version