आगरा। लाखों रुपये की बैटरियों के साथ फरार हुआ ट्रक चालक शैलू चौधरी आखिरकार हरीपर्वत पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसके कब्जे से दो लाख रुपये नगद और 10 बैटरियां भी बरामद कर ली हैं। आरोपी ने चोरी की रकम से घर के लिए कूलर, टीवी और अन्य सामान खरीद लिया था।

एसीपी हरीपर्वत ने बताया कि भारती इंडस्ट्रीज ने चेतन शक्ति ट्रांसपोर्ट के जरिए 340 बैटरियां केरल की शाइमी इंटरनेशनल कंपनी को भेजीं थीं। यह खेप लेकर ट्रक चालक शैलू चौधरी आगरा से चला, लेकिन केरल पहुंचने की बजाय खुद ही माल लेकर गायब हो गया।

पांच अप्रैल को जब कंपनी ने ट्रक की लोकेशन पूछी तो बताया गया कि गाड़ी आगरा में ही खड़ी है, क्योंकि कागजों का नवीनीकरण हो रहा है। फिर 16 अप्रैल को सूचना दी गई कि कागज अपडेट हो गए हैं और शैलू ट्रक लेकर रवाना हो गया है, लेकिन बैटरियां कभी केरल नहीं पहुंचीं।

इस पर थाना हरीपर्वत में रिपोर्ट दर्ज कराई गई और एसीपी के नेतृत्व में आरोपी की तलाश शुरू हुई। बीते दिन पुलिस ने उसे आईएसबीटी के पास एक पार्क से गिरफ्तार कर लिया।

माल बेचकर खरीद लिया घर का सामान

पूछताछ में शैलू ने कबूला कि उसने बैटरियां बेचकर घर में कूलर, टीवी और अन्य सामान खरीद लिया। वह पहले बहाने बनाता रहा कि माल वापस कर देगा, लेकिन आखिरकार उसकी चोरी पकड़ी गई।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version