फतेहाबाद/आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के धमोटा में बृहस्पतिवार दोपहर गांव में चर रही बकरियों की पानी पीने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने पानी में कुछ मिला देने का आरोप लगाया है। वहीं घटना की जानकारी पर सरकारी चिकित्सक एवं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डौकी थाना क्षेत्र के धमोटा में बृहस्पतिवार दोपहर कुछ महिलाएं बकरियों को चराने के लिए गई। इस दौरान बकरियां ने गांव में ही लगाई जा रही एक समरसेबल का पानी पी लिया। पानी पीने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में एक के बाद एक नौ बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीण महिलाओं ने आरोप लगाया कि किसी ने पानी में कुछ मिला दिया है। जिसके चलते बकरियों की मौत हुई है।
घटना की जानकारी पर डौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं पशु चिकित्सक को भी मौके पर बुला लिया। इस दौरान पूर्व विधायक कालीचरण सुमन भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित महिलाओं ने मुआवजे की मांग की है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता