फतेहाबाद/आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम कुई कुमरगढ़ में 22 मार्च को हुई है वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार दोपहर थाना डौकी का घेराव किया । इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना डौकी पहुंच गए। वहीं पुलिस ने बल प्रयोग कर ग्रामीणों को खदेड़ दिया।

डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम कुई कुमरगढ़ में कंडे रखने को लेकर 22 मार्च दो पक्षों में विवाद हो गया । इस मामले में एक वृद्ध 65 वर्षीय भोजराज की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर 6 आरोपियों को बिसारना अंडरपास के पास से गिरफ्तार कर लिया था। वही हत्या में प्रयुक्त फावड़ा कुल्हाड़ी और डंडे बरामद किए गए।

इस मामले में अन्य वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में मृतक के परिजन एकत्रित होकर थाना पर डौकी पहुंचे तथा पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी के बाबत जानकारी मांगी। भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। जिसके चलते ग्रामीण तितर बितर हो गए। वहीं कुछ ग्रामीणों को हिरासत में भी लिया गया है।

मृतक के भाई ने बताया कि वह पुलिस से अपने भाई की हत्या आरोपियों गिरफ्तारी की मांग करने आए थे परंतु पुलिस ने जमकर बल प्रयोग किया है, जिसके चलते कुछ लोग घायल हुए हैं।

  • रिपोर्ट – सुशील  गुप्ता

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version