आगरा। खेरागढ़ में दलित बालिका से दुष्कर्म के मामले में जब सांसद रामजीलाल सुमन से यह पूछा गया कि क्या यहां सपा मुखिया अखिलेश यादव आएंगे तो उन्होंने कहा कि ‘यह इतना बड़ा मामला नहीं है’। उनके इस बयान की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।

17 अप्रैल की रात क्षेत्र के गांव में दलित समाज की बालिका के पिता दावत में गए थे। गांव का रहने वाला ओमवीर लोधी रात डेढ़ बजे घर के बाहर सोती बालिका को उठा ले गया और पांच सौ मीटर दूर जाकर दुष्कर्म किया। सुबह पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी से उसकी पहचान की। बालिका से दुष्कर्म की घटना के बाद राजनीति गर्मा गई। शनिवार को भाजपा सांसद राजकुमार चाहर, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनाथ सिंह सिकरवार समेत भीम आर्मी, रायल वाल्मीकि आर्मी और भाकियू पदाधिकारी पीड़ित के स्वजन से मिले थे। मामला तूल पकड़ने पर सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपित को फतेहपुर सीकरी से गिरफ्तार कर लिया।

रविवार दोपहर तीन बजे सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन पार्टी नेताओं के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। पीड़िता के पिता और बाबा से 20 मिनट एकांत में बातचीत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला, कहा कहीं दलितों की बरात रोकी जा रही है तो कहीं आंबेडकर प्रतिमा तोड़ी जा रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीड़ित परिवार से मुलाकात करने आएंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्या बच्चों सी बात करते हो? ये इतना बड़ा मामला नहीं है। इस परिवार की जो हमसे मदद हो सकती है, करेंगे, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की आवश्यकता नहीं है। हम जरूर मदद करेंगे, हमने कह दिया है कि परिवार हमारे संपर्क में रहे।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version