आगरा। एत्मादपुर के गढ़ी रामी में देर रात जातीय तनाव की स्थिति बन गई। दलित युवक ने ठाकुर समुदाय के कुछ युवकों पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है। मौके पर पुलिस भी पहुंची। तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है रविवार शाम को दलित समाज के कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। इस दौरान ठाकुर पक्ष के दो-तीन युवक वहां पहुंचे और जुआ खेलने से मना किया। जुआ खेलने वाले युवकों की संख्या ज्यादा थी। इसलिए उन्होंने तीनों युवकों के साथ हाथापाई व गाली गलौज कर दी। इसके बाद वह लोग चले आए। शाम को उन्हें सूचना मिली कि उनसे मारपीट करने के लिए फिर से युवक उन्हें खोज रहे हैं।

इसके बाद दहशत फैलाने के लिए उन्होंने दलित युवक के घर पर फायरिंग कर दी। फायरिंग से अफरा तफरी मच गई। सूचना पर एसीपी पियूषकांत राय और इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। गांव में जातीय तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। कुछ दिनों पहले तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर भी ठाकुर समाज और दलित समाज में झगड़ा हुआ था। एसीपी पियूषकांत राय ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version