आगरा। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हुए हमले को लेकर उनके बेटे के द्वारा सुरक्षा के लिए दाखिल की गई याचिका पर हाईकोर्ट में सरकार से जवाब तलब किया है। सांसद के अधिवक्ता ने कोर्ट में दलील दी है कि सांसद की हत्या भी हो सकती है। जीभ काटने को एक करोड़ की सुपारी दी गई है।
राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा सदन में राणा सांगा को लेकर बयान दिए जाने के बाद देश भर में राजनीतिक गरमाई हुई है। करणी सेना के द्वारा उनके घर पर हमला बोला गया था। इसके बाद उनके बेटे रणजीत सुमन ने सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। बुधवार को कोर्ट में सुनवाई थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों के तर्कों को सुना। सुनवाई के बाद जस्टिस राजीव गुप्ता और जस्टिस हरवीर सिंह की कोर्ट ने उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। अब मामले की अगली सुनवाई 28 मई को होगी।





