फतेहाबाद/आगरा: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद में आज मंडल स्तरीय सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आगरा मंडल के चार जनपदों – मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी – के विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने इसमें उत्साहपूर्ण भाग लिया। प्रतियोगिताओं में भाषण, रील मेकिंग और नुक्कड़ नाटक शामिल थे, जिनका उद्देश्य युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य (प्रशासनिक) प्रो. अरुणा त्रिपाठी ने कहा कि यातायात माह का मुख्य लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों में नियमों का पालन करने की भावना जगाना है। उन्होंने युवाओं से सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहने की अपील की।
सड़क सुरक्षा प्रभारी नवीन कुमार ने कार्यक्रम संचालित करते हुए बताया कि युवा पीढ़ी ‘गुड सेमेरिटन’ बनकर ‘गोल्डन ऑवर’ में दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल चिकित्सा सहायता पहुंचा सकती है, जिससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। उन्होंने युवाओं से इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
निर्णायक मंडल
- डॉ. धनबंती चंचल
- डॉ. तेजेंद्र सिंह यादव
- डॉ. प्रियंका
- डॉ. वंदना शर्मा
- डॉ. रितु शर्मा
- डॉ. प्रहलाद सिंह
- डॉ. प्रमोद कुमार
प्रतियोगिताओं के परिणाम
भाषण प्रतियोगिता
- प्रथम – तनु (सेंट जॉन्स कॉलेज, आगरा)
- द्वितीय – शिवांगी उपाध्याय (राजकीय महाविद्यालय, मथुरा)
- तृतीय – गुनगुन झा (एस.आर.के. कॉलेज, फिरोजाबाद)
रील मेकिंग प्रतियोगिता
- प्रथम – जयवीर सिंह (राजकीय महाविद्यालय, फतेहाबाद, आगरा)
- द्वितीय – प्रशांत कुमार (संस्कृति विश्वविद्यालय, मथुरा)
- तृतीय – प्रीति यादव (राजकीय महाविद्यालय, मैनपुरी)
नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता
- प्रथम – के.आर.टी.टी. कॉलेज, मथुरा की टीम
- द्वितीय – राजकीय महाविद्यालय, मैनपुरी की टीम
- तृतीय – राजकीय महाविद्यालय, कैंट, आगरा की टीम
मुख्य अतिथि और विचार
- डॉ. प्रहलाद सिंह (राजकीय महाविद्यालय कैंट, आगरा)
- डॉ. रितु शर्मा (एस.आर.के. कॉलेज, मथुरा)
- डॉ. प्रमोद कुमार (राजकीय महाविद्यालय, मैनपुरी)
इस अवसर पर डॉ. नेत्रपाल सिंह, डॉ. बेदप्रकाश सिंह, डॉ. बृजेंद्र कुमार, डॉ. राजधारी यादव, श्री भरत सिंह, श्री किरोड़ी, श्री गोपाल सिंह, श्री सुमित सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा को लेकर युवाओं में जागरूकता फैलाने और यातायात नियमों का पालन करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई दी।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





