फतेहपुर सीकरी/आगरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मई बुजुर्ग के मजरा नगला बीच निवासी इमरान पुत्र मजीद उम्र करीब 35 वर्ष की आगरा जयपुर हाईवे किरावली अनाज मंडी के समीप एक दुर्घटना में मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना विगत दिवस सोमवार दोपहर की है नगला बीच निवासी मजदूर दिल्ली से काम करके लौट रहा था घर लौट रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने मजदूर में टक्कर मार दी मौके पर पहुंची किरावली पुलिस ने घायल युवक को पहुंचाया स्वास्थ्य केंद्र , जहां गंभीर हालत देख डॉक्टर ने किया आगरा रेफर, आगरा में उपचार के दौरान हुई मौत ,पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव , परिजनों ने दी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है वहीं युवक की मौसी परिवार में कोहराम मचा है।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर





