रिपोर्ट- सुशील कुमार गुप्ता
फतेहाबाद/आगरा। थाना फतेहाबाद क्षेत्र में फतेहाबाद शमसाबाद रोड पर हुई सड़क दुघर्टना में युवक की मृत्यु हो गई। तथा तीन घायल हो गए।
बुधवार शाम लगभग पौने छह बजे आकाश पुत्र देवेंद्र भारद्वाज उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी नौगवां फतेहाबाद बाइक से आगरा से अपने गांव लौटते समय फतेहाबाद शमसाबाद रोड पर स्थित गढ़ी गोदना फतेहाबाद के पास पहुंचे तभी अचानक बाइक का संतुलन बिगड जाने से उनका सिर पहले खोखा के पास जमीन में उनका सिर टकरा गया। और वे लगभग 25 कदम आगे जाकर गिर पड़े। लेकिन बाइक तेजी से आगे बढ़ गई और तोतीराम के मकान के सामने कुर्सियों पर बैठे ओमप्रकाश,आशू और अनामा से जाकर टकरा गई । जिससे तीनों घायल हो गए।
ग्रामीणों ने तीनों घायलों को निजी अस्पताल भिजवाया गया। सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
__________





