आगरा। मंगलवार को माननीय न्यायमूर्ति प्रयागराज जे जे मुनीर जी प्रशासनिक न्यायाधीश आगरा न्यायालय से युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा एडवोकेट के नेतृत्व में युवा अधिवक्ता साथियों ने मुलाकात कर भारतीय परम्परा का निर्वहन करते हुए पहले स्वागत किया उसके पश्चात 11समस्याओं को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया।
युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा एडवोकेट ने बताया कि न्यायालय मै व्याप्त समस्याओं को माननीय न्यायमूर्ति ने गंभीरता से लिया और ज्ञापन पर ही माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय को निर्देशित किया कि अधिवक्ताओं के जो चैंबर्स रिपेयर होने है, उनका कोई उपयोगी सामान जैसे टेबल कुर्सी मेज इत्यादि आना है या पुरानी टूटी जाली बदलनी है तो कोई प्रतिबंध न हो।
न्यायालय में लगे सुरक्षा बलों को भी निर्देशित किया कि अधिवक्ताओं के साथ सभ्य व्यवहार हो एवं गेटों पर उनका उपयोगी सामान सम्मान पूर्वक आने दिया जाएगा पानी की समस्या के समाधान के लिए गंगाजल पाइपलाइन दीवानी के चारों मुख्य द्वारों पर लगाने के लिए आगरा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनपद न्यायाधीश महोदय सामंजस्य स्थापित कर समाधान करेंगे।
उन्होंने कहा कि आगरा जैसे शहर में कचहरी की सुविधाएं भी उच्च स्तरीय होनी चाहिए अधिवक्ताओं की किसी भी समस्या के समाधान के लिए वह सदैव सक्रीय है। स्मृति चिन्ह महासचिव मनोज कुमार गुर्जर एडवोकेट ने प्रदान किया स्वागत करने वाले अधिवक्ताओं मै युवा अधिवक्ता संघ आगरा मंडल के आसिफ आजाद, नरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र पाल सिंह, देव गौतम, सिकन्दर सेहरा, अतुल कर्दम, कौशल कुमार, प्रवेंद्र सिंह, राहुल कुमार आकाश ठाकुर, राकेश तोमर, पीयूष श्रीवास्तव, भूपेंद्र सिंह, विमल कुमार, सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल