फतेहपुर सीकरी/आगरा: थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव सामरा में उसे समय सनसनी फैल गई जब गांव के समीप एक युवक खेत के पेड़ पर लटका मिला।
बता दें थाना प्रभारी फतेहपुर सीकरी आनंद वीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की सामरा के दीपक पुत्र चंद्रभान उम्र करीब 26 वर्ष का शव सामरा गांव के समीप खेत के पेड़ से लटका मिला।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए आगरा भिजवा दिया है। वहीं आगे की कार्यवाही परिजनों द्वारा शिकायत के बाद की जाएगी।
थाना प्रभारी ने बताया कि कल मृतक दीपक अपनी ससुराल गांव दूरा में गया था पत्नी ने आने से मना कर दिया और वापस होकर गांव आकर इस घटना को अंजाम दिया है इसकी जांच पड़ताल की जा रही है परिवार की शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर





