फतेहाबाद/आगरा: उच्च अधिकारियों के निर्देश पर फतेहाबाद पुलिस ने कस्बे के अंबेडकर चौक पर अभियान चला कर जाति सूचक शब्द लिखे दोपहिया तथा चार पहिया वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों को रोककर उनके जाति सूचक शब्द साफ करवाएं तथा वाहन चालकों को चेतावनी भी दी । इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
बता दें कि शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे कस्बे के अंबेडकर चौक पर उस समय हड़कंप मच गया जब एसीपी अमरदीप लाल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ जाति सूचक शब्द लिखे दोपहिया तथा चार पहिया वाहन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों को रोका तथा उनके वाहनों के ऊपर लिखे शब्दों को साफ करवा दिया।
इंस्पेक्टर के मुताबिक इस तरह की कार्यवाही लगातार चलती रहेगी। उन्होंने वाहन चालकों को चेतावनी दी कि वाहनों के ऊपर कोई भी जाति सूचक शब्द ना लिखा जाए, इस दौरान कई वाहन चालकों ने अपना रास्ता बदल लिया। वहीं वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता