फतेहाबाद/आगरा: शुक्रवार को राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर क्षेत्र में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
तहसील कार्यालय पर बबलेश कुमार ने माल्यार्पण किया। ब्लाक कार्यालय में खंड विकास अधिकारी रजत कुशवाहा, नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन बबीता रवि प्रकाश शल्या ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस अवसर पर सभासद और नगर पंचायत कर्मचारी मौजूद थे
इसी क्रम में एसडीओ कार्यालय पर गौरव राजपूत, एसीपी कार्यालय पर एसीपी अनिल कुमार, वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर विशाल सिंह राठौर और सीएचसी पर डा. मित्र भूषण ने सरदार पटेल को याद किया।
ब्लाक बरौली अहीर में ब्लाक प्रमुख उत्तम सिंह काका तथा खंड विकास कार्यालय बरौली अहीर पर खंड विकास अधिकारी गामा सिंह यादव ने माल्यार्पण कर उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रमों में सरदार पटेल के योगदान और उनकी एकता की भावना पर विचार व्यक्त किए गए। अधिकारियों ने कहा कि उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

