फतेहाबाद/आगरा: मातृत्व की ममता और जीवन की जद्दोजहद का अद्भुत नजारा शुक्रवार को तहसील फतेहाबाद के बाहर देखने को मिला। ग्राम चाचीपुरा निवासी श्याम सिंह की पत्नी कुमारी आसना को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजन उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही प्रसव पीड़ा तेज हो गई।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही तहसील के बाहर एंबुलेंस में कुमारी आसना ने बेटे को जन्म दिया। यह उनका दूसरा प्रसव है। एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से प्रसव सुरक्षित रूप से पूरा हुआ।

मौके पर मौजूद लोग इस दृश्य को देखकर भावुक हो उठे। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मां और नवजात को प्राथमिक उपचार देने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद भेजा गया, जहां दोनों की हालत पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस स्टाफ की सतर्कता और सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि उनकी तत्परता ने एक जीवन को सुरक्षित जन्म देने में अहम भूमिका निभाई है।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version