फतेहपुर सीकरी/आगरा: विकास खंड के गाँव दूरा में एकता महिला प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति द्वारा संकुल का अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख मंजू चाहर, सीडीपीओ आभा शुक्ला, ब्लॉक मिशन प्रबंधक विशाल गुप्ता एवं अमित कुमार राय उपस्थित रहे।
अधिवेशन के दौरान समिति से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों को RF (रिवॉल्विंग फंड), CIF (कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड) और CCL (कैश क्रेडिट लिमिट) से मिलने वाले लाभों तथा उनके उपयोग से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। अधिकारियों ने समूहों को संसाधनों के सही उपयोग, वित्तीय अनुशासन और आर्थिक सशक्तिकरण से जुड़े बिंदुओं पर मार्गदर्शन भी दिया।
कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाली स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और फील्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, मंच पर स्थानीय महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिनकी सराहना अतिथियों और उपस्थित ग्रामीणों ने की ।
अधिवेशन का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, समूहों की कार्यप्रणाली को मजबूत करना और ग्रामीण स्तर पर सामुदायिक नेतृत्व को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर





