आगरा। छत्ता थाना क्षेत्र में एक चाय की दुकान पर रोजाना आने वाला युवक ही एक महिला के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गया। दिखने में सामान्य लगने वाला यह युवक अर्जुन उर्फ़ चंद्रेश निवासी—पथवारी महिला के साथ बातचीत बढ़ाने और दोस्ती करने के बहाने धीरे-धीरे उससे नजदीकियां बनाता चला गया। पीड़िता को बिना बताए उसने उसके अश्लील फोटो और वीडियो चुपके से रिकॉर्ड कर लिए और फिर इन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का धंधा शुरू कर दिया।
पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने शुरुआत में सौ–दो सौ जैसी छोटी रकम मांगी। फिर धीरे-धीरे उसकी मांगें बढ़ती गईं। युवक अब तक एक लाख रुपये हड़प चुका था। इसके बाद लगातार दबाव बनाकर 50 हजार रुपये अतिरिक्त की मांग कर रहा था। उसने धमकी दी कि पैसा नहीं दिया तो फोटो–वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। लगातार धमकियों और मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर महिला लगातार तनाव में रहने लगी। आखिरकार उसने हिम्मत जुटाई और थाना छत्ता पहुंचकर पूरा मामला पुलिस को बताया।
आरोपी की तलाश में दबिशें
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला गंभीरता से लिया है। आरोपी अर्जुन उर्फ़ चंद्रेश की तलाश तेज कर दी गई है। उसके मोबाइल फोन और डिजिटल सामग्री की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिशें दी जा रहीं हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर ब्लैकमेलिंग में उपयोग किए गए उपकरणों की जांच की जाएगी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया जा सकता है।





