फतेहपुर सीकरी/आगरा। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर फ़तेहपुर सीकरी में पी जी टू 1 फस्ट तक के भैया बहनो का एक दिवसीय शीत शिविर आयोजित किया गया जिसमें लगभाग एक सौ पांच भैया बहनों ने भाग लिया ।
शिविर में वृक्षारोपण, बच्चों को ठंड से बचाव के तरीके एवं ड्राइंग प्रतियोगिता कराई गई। शिविर ममता अग्रवाल तथा ज्योति गर्ग के संयोजकत्व में संचालित हुआ।
शिविर में विद्यालय के प्रबंधक गौरव वार्ष्णेय ने बच्चों को वृक्षारोप करना संपन्न कराया । सभी आचार्य/आचार्यों ने शिविर में पूर्ण सहभागिता निभाई शिविर के दौरान प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह समेत कई मौजूद रहे संचालन साहूकार सिंह ने किया।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर

