फतेहपुर सीकरी/आगरा। नगर पालिका परिषद कार्यालय में आज भारत में राजस्व प्रणाली के जनक राजा टोडरमल की 436 वीं पुण्यतिथि बड़े ही धूमधाम से मनाई इस दौरान उनके चित्र पर फूल माला अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
पुण्यतिथि समारोह की शुरुआत दोपहर 1 हुई जिसमें मुख्य वक्ता बतौर बोलते हुए राजा टोडरमल स्मारक समिति के आगरा संयोजक मधुसूदन टंडन ने कहा कि सीतापुर के लहरपुर में जन्मे राजा टोडरमल ने अकबर के शासन के दौरान हिंदू मंदिरों का जीर्णोद्वार किया साथ ही भारत में राजस्व कर प्रणाली की शुरुआत की ,आज उनकी पुण्यतिथि पर हम उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं ।
प्रोग्राम में अतिथि बतौर पधारे खत्री बंधु सभा के अध्यक्ष रूपनारायण टंडन ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए राजा टोडरमल को व्यापक समाज सुधारक बताया ।

फतेहपुर सीकरी संयोजक रमेश सविता ने राजा टोडरमल स्मारक उनकी कर्म स्थली तक रास्ता बनाए जाने की मांग उठाई जिससे कि वहां पर्यटक सैलानी उनके स्मारक को निहार सकें ।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद इस्लाम ने राजा टोडरमल स्मारक तक रास्ता बनाए जाने का हर संभव प्रयास करने की बात कही । इस दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र शुक्ला,प्रमेंद्र फौजदार ,नीरज शुक्ला ,ऋषि सरपंच , गुड्डू उर्फ शोएब सिद्दीकी,चौधरी अजीत सिंह ,दिलशाद समीर , रामकुमार दास , अवधेश कुमार ,संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – दिलशाद समर