फतेहपुर सीकरी/आगरा। विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर फ़तेहपुर सीकरी में पी जी टू 1 फस्ट तक के भैया बहनो का एक दिवसीय शीत शिविर आयोजित किया गया जिसमें लगभाग एक सौ पांच भैया बहनों ने भाग लिया ।

शिविर में वृक्षारोपण, बच्चों को ठंड से बचाव के तरीके एवं ड्राइंग प्रतियोगिता कराई गई। शिविर ममता अग्रवाल तथा ज्योति गर्ग के संयोजकत्व में संचालित हुआ।

शिविर में विद्यालय के प्रबंधक गौरव वार्ष्णेय ने बच्चों को वृक्षारोप करना संपन्न कराया । सभी आचार्य/आचार्यों ने शिविर में पूर्ण सहभागिता निभाई शिविर के दौरान प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह समेत कई मौजूद रहे संचालन साहूकार सिंह ने किया।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version