फतेहपुर सीकरी/आगरा: कस्बा फतेहपुर सीकरी में शनिवार को जमात रज़ा ए-मुस्तफ़ा संगठन की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर (फ्री मेडिकल कैंप) का आयोजन किया गया। बस स्टैंड के समीप स्थित प्राइमरी स्कूल में दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस कैंप में बड़ी संख्या में मरीजों ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

कैंप में जयपुर से पधारे यूरोलॉजिस्ट डॉ. सत्यवीर सिनसिनवार (MBBS, MS, MCh—यूरोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट) समेत विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मौजूद रही। डॉक्टरों ने पेशाब संबंधी समस्याओं, किडनी स्टोन, लिंग कैंसर, पैर दर्द तथा यूरोलॉजी से जुड़ी अन्य बीमारियों की जांच की और मरीजों को आवश्यक दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराईं। सभी जरूरी टेस्ट भी बिना शुल्क किए गए।

जमात रज़ा ए-मुस्तफ़ा कमेटी ने यह कैंप कलीमुल्ला रज़वी साहब के मिशन को समर्पित करते हुए आयोजित किया, जिसे लोगों ने सराहा।

इस अवसर पर मौजूद रहे—

कमेटी प्रेसिडेंट मौलाना एहतेशाम मरकज़ी, वाइस प्रेसिडेंट मुफ्ती जमाल साहब, मौलाना मुमताज साहब, हाफिज साजिद, मौलाना शान मोहम्मद, सेक्रेटरी जाहिद रिजवी, हाफिज गुलाम मुस्तफ़ा, जॉइंट सेक्रेटरी जमील फारूकी, इमरान फारूकी सहित कमेटी से जुड़े अन्य सदस्य।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version