फतेहपुर सिकरी/आगरा। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पतसाल से पत्नी बच्चों के साथ अपनी ससुराल कुम्हेर राजस्थान जा रहे युवक को ग्राम बेलारा के समीप तेज रफ्तार टेंपो ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई वहीं पत्नी व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची भरतपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए घायलों को उपचार को भेजा ।
घटना विगत दिवस शुक्रवार की है थाना क्षेत्र के गांव पतसाल निवासी वीरों पुत्र रामजीलाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से भरतपुर के कुम्हेर जा रहा था तभी ग्राम बेलारा के समीप टेंपो संख्या Up 31 SN 1703 ने तेज रफ्तार से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक आसंतुलित होकर रोड पर जा गिरी।
दुर्घटना में बाइक चालक वीरों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पत्नी व बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। युवक की मौत से परिवार में कोह राम मचा हुआ है।
रिपोर्ट – सुशील गुप्ता