जसवंतनगर/इटावा। पारंपरिक रामलीला के मंच पर शुक्रवार रात (3-4 अक्टूबर 2025) ऐसा हास्यपूर्ण दृश्य देखने को मिला, जिसने दर्शकों को ठहाकों में डाल दिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में मंचन देख रहे थे, तभी रावण के किरदार ने नाटकीय अंदाज में उनकी गर्दन पर तलवार रख दी। शिवपाल यादव ने हंसते हुए तलवार हटाने का इशारा किया, और यह मज़ेदार दृश्य वहां मौजूद दर्शकों और आयोजकों के लिए मनोरंजन का खास पल बन गया।
ये था पूरा मामला
यूपी के जसवंतनगर में आयोजित पारंपरिक रामलीला में शुक्रवार रात एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने दर्शकों को ठहाकों पर मजबूर कर दिया। मंचन के दौरान रावण का किरदार निभा रहे कलाकार ने मजाकिया अंदाज में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव और जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव की गर्दन पर तलवार रख दी।
यह वाकया शुक्रवार देर रात (3-4 अक्टूबर 2025) का है, जब रामलीला का चरम दृश्य ‘रावण वध’ का मंचन चल रहा था। इसी दौरान रावण की भूमिका निभा रहे कलाकार ने अचानक मंच के पास पहुंचे शिवपाल यादव के निकट जाकर तलवार को उनकी गर्दन पर रख दिया। हालांकि यह दृश्य पूर्णतः हास्यपूर्ण था और कलाकार का उद्देश्य केवल दर्शकों का मनोरंजन करना था।
मंच पर मौजूद शिवपाल यादव ने मुस्कुराते हुए तलवार हटाने का इशारा किया। इस पूरे घटनाक्रम पर दर्शक और आयोजक हंसते हुए तालियां बजाने लगे। वहां मौजूद कई लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रामलीला आयोजकों ने बताया कि यह दृश्य एक “प्रैंक एक्ट” के रूप में किया गया था ताकि मंचन में हास्य का तड़का लगाया जा सके। वहीं, शिवपाल यादव का भी इस दौरान सहज और मुस्कुराता हुआ व्यवहार दर्शकों को खूब भाया।
वीडियो वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अब यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें शिवपाल यादव हंसते हुए रावण को तलवार हटाने का संकेत देते दिखाई दे रहे हैं।