फतेहपुर सीकरी/आगरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को आज विजयदशमी पूर्ण गणेश में पथ संचलन का आयोजन किया गया। इससे पूर्व कस्बा के सरस्वती शिशु मंदिर में शस्त्र पूजन किया गया ।

संघ के स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश धारण कर अनुशासित पंक्तियों में कदमताल करते हुए नगर के मुख्य मार्गों से गुजरे, पथ संचलन कस्बे के प्रमुख मार्गों—गौरापाड़ा,चूड़ी बाजार मेन बाजार ,घंटाघर बसस्टैंड आदि से होकर निकाला गया इस दौरान जगह-जगह कस्बा के लोगों ने फूल वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। पथ संचलन को देखने के लिए कस्बे के लोग घरों की छतों और चौराहों पर जमा हो गए।

पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर विशेष सतर्कता बरती। थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस बल के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए अतिरिक्त जवान तैनात किए गए। पूरे मार्ग पर पुलिस अधिकारियों ने पैदल मार्च कर सुरक्षा का जायजा लिया । इस अवसर पर संघ के प्रांत व्यवस्था प्रमुख दिलीप भाई जी ने विजयदशमी पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है और संघ का उद्देश्य समाज में एकता, राष्ट्रभक्ति और सेवा की भावना को मजबूत करना है।

उन्होंने संगठन के शताब्दी वर्ष को ऐतिहासिक बताते हुए इसे सामाजिक जागरूकता और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण का संकल्प वर्ष बताया , साथ ही उन्होंने कुटुंब प्रबोधन के तहत पंचशील सिद्धांतों परिवार में मिलकर रहना ,सामाजिक समरसता,पर्यावरण को बचाना,पॉलिथीन के प्रयोग बंद करने ,स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की भी अपील की ।

पथ संचलन में सह जिला संघचालक धर्मेंद्र फौजदार ,नगर संघ चालक रामजी गोयल , संघ के जिला पदाधिकारी अभिषेक फौजदार, संतोष राजपूत, मंगलसेन मित्तल ,विष्णु शर्मा,सागर अग्रवाल,मोहन सिंगला, नितिन सांवरिया ,होला पहलवान ,रवींद्र बाल्मीकि , ठा श्यामबाबू ,चंद्रशेखर फौजदार , सचिन गर्ग समेत नगर क्षेत्र के सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल हुए। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी आनंद वीर सिंह , क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद तोमर,कस्बा इंचार्ज विवेक बालियान समेत कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर
Exit mobile version