फतेहपुर सीकरी/आगरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वह पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बृहस्पतिवार को नगर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। आदर्श नगर पालिका परिषद कार्यालय में आयोजित समारोह में महापुरुषों के चित्रों पर अर्पित कर श्रद्धांजलि सोप गई। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के अध्यक्ष, सभासदों व कर्मचारियों ने बारी-बारी से पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता को नमन किया।

इसके उपरांत नगर के बस स्टैंड पर स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माला अर्पित की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने गांधी जी के मूल संदेश “रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम, ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान” का सामूहिक रूप से उच्चारण कर आपसी भाईचारे और सद्भाव का संकल्प लिया।

इस मौके पर नगर पालिका परिषद चेयरमैन शबनम मोहम्मद इस्लाम, जेई मोनू सिंह ,जे ई वैभव श्रीवास्तव वरिष्ठ सभासद नौनिहाल सिंह , हनी गोयल, कर्मचारी सहित स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – दिलशाद समीर

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version